फोटो- विष्णु प्रयाग घाट पर सफाई अभियान संचालित करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। स्वच्छता पखवाडे के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम अन्तर्गत विष्णु प्रयाग घाट पर चलाया बृहद सफाई अभियान।
नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा 16मार्च से 31मार्च तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाडे के तहत मंगलवार को राजकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के नमामि गंगे कार्यक्रम से जुडे छात्र-छात्राओं ने पालिका के पर्यावरण मित्रों के साथ प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग घाट व उसके आस-पास के क्षेत्रो मे बृहत सफाई अभियान संचालित किया तथा जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। नमामि गंगे परियोजना के तहत महाविद्यालय द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता, गंगा रन प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता,भाषण व निबंन्ध प्रितियोगिता व कविता/लेखन पाठ प्रतियोगिताओं का आयेाजन भी किया गया।
इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डा0 बीएन खाली, नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा जी0के0सेमवाल, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एसएस राणा, नवीन पंत, नंन्दन ंिसंह रावत, धीरेन्द्र सिंह, राहुल पन्त, व रचना कि अलावा नगर पालिका के सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।