देवप्रयाग। उत्तराखंड में बेमौसम बादल फटने का क्रम जारी है। इसी क्रम में एक बार देवप्रयाग में बादल फटने की सूचना मिली है। देवप्रयाग में बादल फटने से करीब 10 दुकानें मलबे की चपेट में आने ध्वस्त हो गई हैं। हालांकि बादल फटने की घटना में अभी तक जनहानि की कोई जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि होने की संभावना नहीं है। मौके पर पुलिस बल और राहत दल मौजूद है। फिलहाल नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करीब पांच बजे शांता नदी के उपरी छोर पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में आए मलबे ने शांति बाजार में भारी तबाही मचाई। पैदल पुल टूट गया, इसके अलावा बिजली की लाइनए पेयजल लाइन को भी भारी नुकसान पहुंचा है।












