हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 बजें दोपहर में वीर भूमि सवाड़ में 18 वें अमर शहीद मेले का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के सवाड़ आने का प्रोटोकॉल जारी होते ही तहसील प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया
हैं। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार रविवार 7 दिसंबर को सीएम दोपहर 1.45 पर चंद्र सिंह शाही राजकीय महाविद्यालय कपकोट बागेश्वर के हैलीपेड से सवाड़ के लिए हैलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 1.55 पर सवाड़ हैलीपेड पर उतरेंगे।2 बजें मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथि शहीद स्मारक पर पहुंच कर वीर सैनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुख्य मंच पर तीन दिवसीय सैनिक मेले का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक सवाड़ में रहेंगे। मुख्यमंत्री का सवाड़ कार्यक्रम जारी होते ही थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार,अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित तमाम जिलास्तरीय अधिकारी देवाल एवं आस पास के क्षेत्रों में पहुंच कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटे हुए हैं ।इधर सैनिक मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट,सवाड़ की ग्राम प्रधान आशा धपोला ने बताया कि 18 वें 3 दिवसीय शहीद सैनिक मेले की तैयारियों को पूरा कर लिया गया हैं। मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए सवाड़ सहित आसपास के ग्रामीण खासे उत्साहित बनें हुए हैं।











