देहरादून। दिल्ली से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस कर अपने छोटे से कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि करीब 22 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोन की दूसरी लहर से लड़ने के लिए दो हजार करोड़ का पैकेज दिया।
रात करीब पौने दस बजे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को लेकर मीडिया तथा आम लोगों में बड़ी उत्सुकता थी। लेकिन तीरथ सिंह रावत ने इस अवसर को सिर्फ अपनी सरकार के पांच महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने में उपयोग किया। पत्रकार राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में पूछते रहे, लेकिन किसी के सवालों का जवाब दिए बगैर तीरथ सिंह रावत लौट गए।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक बनकर देहरादून आ रहे हैं। दोपहर तीन बजे विधायक दल की बैठक होगी। कल ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं। तभी नए नेता के नाम की घोषणा हो सकती है। हालांकि सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि सतपाल महाराज को सीएम की कुर्सी मिल सकती है।