डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मिस्सरवाला स्थित डाक घर के समीप गेल गैस का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें से गैस लीक होने लगी। शुक्रवार की रात को देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा सीएनजी गैस का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से गैस का रिसाव तेजी से होने लगा। जिस कारण डोईवाला देहरादून मार्ग पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का सड़क पर जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और गैस रिसाव वाले क्षेत्र में दोनों ओर से बेरी कटिंग लगाकर लोगों को रोक दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि ट्रक देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा था। किन्हीं कारणों से ट्रक पलट गया, ट्रक गेल गैस सिलेंडर का था ट्रक पलटने के कारण सिलेंडर का से गैस रिसाव होने लगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और गैस रिसाव को काबू में करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास चालक बेहोश हालत में मिला। जिसको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया है।आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बंद रखा जा रहा है।