कमल बिष्ट।
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल की पहल कम्युनिटी बास्केट के अंतर्गत कोतवाली कोटद्वार में जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों व कोविड महामारी से संक्रमित लोगों की सहायता हेतु कम्यूनिटी बास्केट स्थापित किया गया है। कोतवाली कोटद्वार पर स्थापित कम्यूनिटी बास्केट के माध्यम से प्रत्येक दिवस के क्रम में 17 मई को डा. आर.पी. सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बीईएल रोड़ कोटद्वार द्वारा 20 पैकेट राशन के जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले, चीनी, चायपत्ती, सब्जी, साबुन हैं तथा महेंद्र सिंह रावत निवासी पदमपुर सुखरौ कोटद्वार द्वारा 50 किलो आटा व 24 किलो चावल थाना कोटद्वार को उपलब्ध कराये गये हैं।
कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा अति जरूरतमंद लोग जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान नौकरी, मजदूरी बंद हो गई है तथा लॉकडाउन के कारण कमाई का कोई साधन नहीं है तथा परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है तथा जो अकेले रहने वाले लोगों को चिन्हित कर वितरित किया जायेगा।