थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय देवाल तलौर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत विषय पर एसजेवीएन लिमिटेड देवसारी जलविद्युत परियोजना के द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
राजकीय महाविद्यालय देवाल-तलौर में आयोजित जन-जागरूकता अभियान के तहत आयोजित “भ्रष्टाचार मुक्त भारत -विकसित भारत ” विषए पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में नेहा,गंगा एवं नेहा गड़िया क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि गायत्री मेहरा,नेहा,चंदा,नेहा व मनोज को संत्वना एवं पूनम,सरिता, कल्पना, अंजली,साहिल राज, करिश्मा, रूपाली जोशी, गंगा सिंह, भावना,वाले तेजपाल को प्रतिभागी पुरस्कृत से नवाजा गया।सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अथिति एसजेवीएन के उप महाप्रबंधक आशुतोष बहुगुणा ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर निगम के एचआर अमित कुमार,जय प्रकाश पांडे, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ दर्शन सिंह मेहरा, डॉ विक्रम सिंह नेगी, डॉ दीपा,डॉ मनीष, डॉ सुरेश कुमार, डॉ जागृति त्यागी, डॉ देवव्रत, हरेंद्र राणा, भरत सिंह, पवन सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
ReplyForward
|