

डोईवाला। रेनेसां ड्रोन स्कूल, डोईवाला में आयोजित कंप्यूटर साइंस और एआई रोबोटिक्स प्रदर्शनी ने छात्रों की प्रतिभा, रचनात्मकता और तकनीकी कुशलता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने ऐसे रोबोट और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जो भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए थे। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण मार्स पर जीवन मॉडल रहा, जिसमें छात्रों ने दिखाया कि भविष्य में रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से मनुष्य लाल ग्रह पर किस प्रकार सुरक्षित और स्मार्ट जीवन जी सकता है। इसमें स्मार्ट आवास, स्वचालित खेती और ऑक्सीजन उत्पादन जैसे उन्नत विचार शामिल थे। इसके अलावा स्मार्ट मॉल, स्मार्ट आर्मी बेस, स्मार्ट होम सिस्टम और स्मार्ट अटेंडेंस सिस्टम जैसे मॉडल दर्शकों के लिए अत्यंत आकर्षक रहे। ये प्रोजेक्ट छात्रों की वास्तविक जीवन से जुड़े समस्याओं को तकनीकी समाधानों के माध्यम से हल करने की क्षमता को दर्शाते हैं। इन मॉडलों में सेंसर-आधारित तकनीक और एआई के माध्यम से दैनिक जीवन को अधिक सुरक्षित, आसान और सुविधाजनक बनाने के प्रभावी उपाय दिखाए गए। इस सफल आयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाओं रश्मि नेगी, ऋचा बंसल और लक्ष्मी डोभाल, प्रशासनिक अधिकारी संजय जिंदल, संदीप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अभिभावकों, शिक्षकों और आगंतुकों ने छात्रों के नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी ने भविष्य के भारत की एक झलक प्रस्तुत की है। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित एआई और रोबोटिक्स मॉडलों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों ने जिस रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रदर्शन किया है, वह आने वाले भविष्य के लिए उनकी उत्कृष्ट तैयारी को दर्शाता है। प्रबंधक ने बच्चों के बनाए रोबोट मॉडलों को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों को तकनीकी दुनिया में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होंगे।











