
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन हेतु आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के समक्ष विकास भवन सभागार में दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाए।
भाजपा समर्थीत जिला पंचायत वार्ड नंबर 08 बजीरा से अमरदेई शाह तथा कांग्रेस समर्थीत वार्ड नबंर 09 से ज्योति देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना कार्यक्रम के तहत दोपहर 3ः30 बजे के बाद दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई,जो सही पाए गए। नाम वापसी के लिए मंगलवार 18 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया है।
वहीं 20 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 10ः00 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा जिसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
आज नामांकन के बाद दोनों प्रत्याशीयों अपनी अपनी जीत का दावा किया हैँ, अब,20 अक्टूबर को जीत किसके पक्ष मे जाएगी इसका सबको इंतजार है, वही दोनों प्रत्याशीयों के समर्थक बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।
ReplyForward
|