गैरसैंण। पौडी लोक सभा के प्रत्याशी मनीष खंडूरी के गैरसैंण आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। रामलीला मैदान गैरसैंण में कांग्रेस की चुनावी जन सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मनीष खंडूडी द्वारा मैखोली गांव के शौर्य चक्र विजेता रधुबीर सिंह चौहान के पिता आनन्द सिंह चौहान का सम्मान किया गया।
जन सभा को प्रत्याशी मनीष खंडुड़ी व पूर्व डिप्टी स्पीकर एपी मैखुरी और पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथाणी ए पूर्व विधायक जीतराम टमटा सहित कई दिग्गजों ने सम्बोधित किया। अपने संबोधन में मैखुरी ने कांग्रेस कार्यकाल में किये गये कार्योंकी लम्बी फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि आज भाजपा के कतिपय नेता उन कार्यों पर अपने नाम के शिलापट चिपका कर श्रेय लेने की जुगत में लगे हैं। और मनीष खंडूडी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। वक्ताओं ने कांग्रेस के सता में आने पर 6000 प्रति माह ए युवाओं को रोजगार देने और नई पेंशन नीतिको हटा कर पूरानी पेंशन बहाली की बात कही। मनीष खंडूडी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह एक फौजी की संतान हैं गढवाल सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है उन्हें फौजी के परिवार का दुःख दर्दों का ज्ञान भली भांति है।
जनरल खंडूडी ने उन्हें निर्भीक और इमानदारी से गढवाल की सेवा करने का आशीवार्द दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता की आंखों में दो ही बार आंसूं देखे पहला बेटी की सादी में बिदाई के मौके पर और दूसरा जब वह फौजी के लिए बुलेट प्रुफ जैकेटऔर उत्तम श्रेणी की बन्दूक की मांग करने लगे तो उन्हें राष्ट्रीय रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से पलायन रोकने एबेरोजगार युवाओं को रोजगार देनेए किसान ए मजदूरोंए कर्मचारियों समाज के सभी वर्गों के हितों का कांग्रेस के पास रोड मैप है। इस दौरान दो दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की नीतियों पर भरोषा जताते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिरेंद्र रावतए पूर्व अध्यक्ष हरी सिंह रावतए पूर्व एर्टनी जनरल बीर बहादुर सिंह नेगीए पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र बिष्टए सेवा दल के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ताए ब्लाक प्रमुख सुमती बिष्टए नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ए पूर्व नगर पंचायत गौचर के अध्यक्ष मुकेश नेगीए नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्टए धनीराम ए मोहन राम टमटाए सभासद सरोजशाहए पूरनसिंह नेगी महाबीर बिष्टए कलम कोहलीए गोपाल दत पंतए बिरेंद्र बिष्ट ने सभा को संबोधित किया और अध्यक्षता के एस बिष्ट और संचालन पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने किया।