
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस ब्लाक के अंतर्गत आपदाग्रस्त पैनगढ़ गांव के आपदा पीड़ितों को विस्थापित किए जाने, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख एवं घायल को दो लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस सेवादल ने उपजिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आदि को ज्ञापन भेजा है।
कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश रस्तोगी ने एसडीएम हरिद्वार के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पीसीसी चीफ करन मेरा, मुख्य सचिव सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं को भेजे ज्ञापन में 21, 22 अक्टूबर को पैनगढ़ भूस्खलन से चार लोगों की मौत एक युवक के घायल होने,कई मकानों के क्षतिग्रस्त हों जाने भूस्खलन शुरू होने से लेकर आज तक भी भूस्खलन जारी रहने के कारण कई पीडित परिवारों का विस्थापन नही होने की बात कहते हुए प्रभावित ग्रामीणों का उचित विस्थापन किए जाने। पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिए जाने की मांग की है। इस ज्ञापन में गोपाल सिंह गड़िया, मुकेश आहुजा, नीरज त्यागी, मनोज महंत, लक्ष्मी मिश्रा, मोनिका धवन, दिलशाद मिस्त्री, सत्यनारायण शर्मा, मोहन सैनी, राव फरमान आदि के हस्ताक्षर हैं।