
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रविवार को जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल एसएसबी ग्वालदम के द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी के 60 जवानों एवं प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम के तहत आयोजित बाइक रैली को को एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी एवं कार्यवाहक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कर एसएसबी के परेड ग्राउंड से रवाना की बाइक सवार ग्वालदम चौक, झोपड़ी बाजार,सिरकोट, बैजनाथ, गरूड़ बाजार तक गई जहां से रैली वापस ग्वालदम स्थित एसएसबी परेड ग्राउंड तक वापस लौट जहां पर रैली का विधिवत समापन किया गया।
इस दौरान रैली में सवार जवानों ने लोगों को राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। रैली के समापन अवसर पर उप कमांडेंट अमित कुमार सोनकर, भाजयुमो के जिलामंत्री प्रद्युमन शाह, सांसद प्रतिनिधि हरीश चंद्र जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश चंद्र, प्रधान हीरा बोरा सहित एसएसबी के कई अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।
ReplyForward
|