रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर लंबी खीचतान के बाद कॉग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
रुद्रप्रयाग विधान सभा से जखोली ब्लाक प्रमुख एवं कॉग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप थपलियाल को पार्टी ने अंतिम समय पर अपना प्रत्याशी बना दिया। जमीन से जुड़े होने व युवाओं का उनके साथ होना उनको इसका फायदा मिला है।
रुद्रप्रयाग सीट से तीन लोगों का नाम हाई कमान तक गया। लंबी जदोजहद के बाद बाजी प्रदीप थपलियाल के हाथ लगी। वही पार्टी कार्यकर्ताओ में भी खुशी की लहर देखने को मिली।
प्रदीप थपलियाल व्यवहार कुशल और युवा चेहरा भी हैं और कॉग्रेस के भावी बड़े नेता के रूप मे भी देखे जा रहे हैं।












