रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले हुए मात्र 40 दिन हुए हैं,ओर इन 40 दिनों मे,7 लाख, 13 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने धाम पहुँचकर भोले बाबा के दर्शन कर लिए है.
आपको बताते चले कि इस बार कपाट खुलने से ही धाम में लगातार बर्फबारी व बारिश होती रही,जिससे जिला प्रशासन,पुलिस विभाग,तथा सम्बन्धित विभागो द्वारा निरंतर व्यवस्थाओ को सुधारने के प्रयास किये जाते रहे,
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एंव पुलिस अधीक्षक डाँ विशाखा अशोक भदाने के साथ साथ मन्दिर समिति,तीर्थ पुरोहितों,व्यापारीयो स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग इस बार की यात्रा सुगम एंव सुव्यवस्थित ढंग से चल रही है.इसी का परिणाम है कि इस वर्ष की यात्रा में यात्रियों की संख्या लगातार बढती जा रही हैं.