स्वतत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रतों को शाल उड़ाकर किया सम्मानित
अल्मोड़ा। जैंती धामदेव से चली गांधी के संदेश को लेकर पद यात्रा आज स्याल्दे पैठाना, जसपुर, भकुड़ा, उदेयपूर, उलमरा, पत्थर खोला, देघाट, पालपूर, केदार होते हुए भूमिया मंदिर मांसी क्षेत्र में पहुंची जहां पद यात्रियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया । आज की पद यात्र का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर क्षेत्र के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने 19 वें दिन के पड़ाव में मांसी में पहुंची। जहां ढोल नगाड़ों के साथ पदयात्रा का स्वागत हुआ।
पदयात्रा में स्वतत्रता संग्राम सेनानी स्व हरीकृष्ण उप्रेती हिरामंणी, ज्योति राम काण्डपाल, तथा क्षेत्र के अन्य स्वतत्रता संग्राम सेनानियों को श्रृद्धान्जलि अपित की तथा उनके आश्रतों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा साल उड़कर सम्मानित किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुए हरीश रावत ने लोगों को गांधी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर पूर्व गंगा पंचोली, आनन्दी कत्यूरा, प्रताप सिंह मनराल, कुवर सिंह कठयत, बची राम, स्याल्दे महाविद्यालयक के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रावत, प्रयाग शर्मा, भगवान भंडारी, भूपाल सिंह रावत, चन्दन बोरा, नवल रावत, सूरज नगरकोटी, सैकड़ों लोगों ने यात्रा में भागीदारी की और गांधी जी की जै के नारे लगाये।