प्रकाश कपरुवाण
जोशीमठ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार से विधिवत विधानसभा चुनाव प्रचार शुरू किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीमठ नगर के नरसिंह मंदिर.लोअर बाजार वार्ड में घर घर जाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार के नेतृत्व में शुरू हुए प्रचार अभियान के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, पीसीसी सदस्य कमल रतूड़ी, जिला मीडिया कॉर्डिनेटर राकेश रंजन विलिंगवाल, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य जयदीप मेहता, आईटी सेल के प्रदेश सचिव सतीश डिमरी, ओबीसी मोर्चे के नगर अध्यक्ष महेन्द्र नंबूरी, एनएसयूआई के वैभव सकलानी, करण सिंह व प्रधान लक्ष्मण बुटोला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।












