रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय बाजार मे जिला काँग्रेस कमेठी के द्वारा उत्तराखंड भाजपा सरकार का पुतला दहन के साथ सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये। सीबीआई जाँच की माँग करते हुए बड़े नेताओं के चेहरे सामने लाने की आवाज उठाई।
आज मुख्य बाजार मे कांग्रेसियों ने एकत्र होकर उत्तराखंड में भाजपा सरकार का पुतला फूँकते हुए, जमकर नारेबाजी की और राज्य के बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने तथा घोटालों की सरकार का आरोप लगाया।
जिला कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट के नेतृत्व मे मुख्य बाजार मे इक्क्ठा होकर उन्होंने कहा कि जो सरकार सबका साथएसबका विकास का नारा देती थी उसकी के राज मे सबके साथ तो धोखा हो रहा हैँ ओर अपने खाश माफिया को भ्र्स्टाचार की मलाई खिला कर राज्य के बेरोजगारों, शिक्षित युवाओं के साथ बड़ा धोखा हो रहा है। काँग्रेस पार्टी अबतक के सभी नियुक्तियों, भर्तियों की सीबीआई जांच चाहती हैँ अभी लड़ाई हर गाँवए हर घर से सड़को पर उतकर लड़ी जाएगी जबतक सभी बड़े मगरमच्छ नहीं पकड़े जाते हैं।
पुतला दहन कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पूर्व राजयमंत्रीं देवेन्द्र झिंक्वाण, पीसीसी सदस्य बीरेंद्र बुटोला, वरिष्ठ नेता जसपाल पँवार, प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, एडवोकेट केपीएस कठैत, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी, जिला मीडिया प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट, पूर्व सैनिक राय सिंह बिष्ट, संतोष रावत, ब्लॉक अध्यक्ष बंटी जगवाण, नरेंद्र रावत, शैलेन्द्र गोस्वामी, लक्ष्मण रावत, प्रशांत डोभाल, शुरवीर जगवाण, राजेश थपलियाल, बीरेंद्र राणा सहित जनपद के सभी ब्लॉको के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।