रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केशवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत की प्रथम और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प भेंट कर उन्हें नमन किया गया।
इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब लोगों में खाने की चीजें बटवाई गई। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उनको याद किया गया।
इंदिरा गांधी एक सशक्त महिला थी और उनके द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए सैकड़ों कार्य किए गएए जिनको हम कभी नहीं भुला सकते।
पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि इंदिरा जी की जयंती पर पीएम मोदी द्वारा तीनो कृषि कानून वापिस लिए जा चुके है, जो की इंदिरा जी की पुण्यतिथि पर जनता एवं किसानों के लिए बहुत बड़ा उपहार है। परंतु जब तक संसद में उसको वापस नहीं लाते तब तक के लिए यह सिर्फ घोषणा मात्र है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, इंटक कांग्रेस ब्लॉक अध्य्क्ष गोपाल शर्मा, महिला कांग्रेस सेवा दल प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी, मनीज नौटियाल, संगीता तोमर, नगर कांग्रेस कमेटी ओबीसी अध्य्क्ष भारत भूषण समेत कहीं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।











