देहरादून। उत्तराखंड में दूसरे दिन कोरोना संक्रमण ने एक और छलांग लगाई है। कई दिनों से गिने-चुने संक्रमित आ रहे थे, 2021 के आंखिरी दिन यह 88 तक पहुंचा और 2022 के पहले दिन यह 118 पहुंच गया है।
एक दिन पहले भी देहरादून ही टाप पर था, आज भी देहरादून एक दिन में 85 संक्रमितों के आंकड़े के साथ फिर से टाप पर रहा। देहरादून में चार ओमीक्रांन संक्रमितों की पुष्टि भी हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ौतरी हुई है, यह 367 तक पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट भी गिरा है।