फोटो-नगर निगम महापौर को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजर व मास्क देते हुए कल्चरल सेंटर के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट व चांद मौला बक्श।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। कोविड.19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु हंस कल्चरल सेंटर के द्वारा नगर निगम को सैनिटाइजर, मास्क सहित जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया। नगर निगम सभागार में हंस कल्चरल सेंटर के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट एवं चांद मौला बख्श के द्वारा माताश्री मंगला एवं भोलेजी महाराज ने पूर्व में भी महापौर श्रीमती हेमलता नेगी को कोरोना बचाव को लेकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाया गया।
महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने हंस कल्चरल सेंटर का आभार जताते हुए कहा कि इससे पहले भी हंस कल्चरल सेंटर की प्रेरणा स्रोत माताश्री मंगला एवं भोलेजी महाराज के द्वारा नगर निगम को सैनिटाइजर सहित मास्क एवं पीपीई किट उपलब्ध करवाए गए थे, तथा इस बार भी हंस कल्चरल सेंटर की तरफ से नगर निगम को 19 सौ मास्क व एक हजार सैनिटाइजर, 50 ऑक्सीमीटर, 50 थर्मामीटर, 25 पीपीई किट, 8 वेपोराइजर तथा 50 गांउन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त सामग्री को करोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों सहित जरूरतमंद लोगों को बांटा जाएगा।
महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा प्रत्येक वार्डों में पार्षदों के माध्यम से आइवर मैक्टिन की दवाइयों के वितरण की व्यवस्था कर दी गई है। प्रत्येक पार्षद को 80 पैकेट के हिसाब से आइवर मैक्टिन पैकेट उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जिन्हें पार्षद जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे। महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि अभी भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। उन्होंने सभी लोगों से इतिहास रखने पर जोर दिया। कहा कि सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। हंस कल्चर सेंटर के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हंस कल्चरल सेंटर का सेवा भाव का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।