थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में सात समुद्र पार रह रहे तमाम प्रवासी अपनों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में इस जिले के थराली विकासखंड के सुनाऊ मल्ला के युवा शैलेश थपलियाल जो की वर्तमान में अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं,
पेशे से इंजीनियर शैलेश को जब उत्तराखंड सहित पिंडर घाटी के तमाम गांवों में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण फैलने की जानकारी मिली तो उन्होंने अपनों के लिए कुछ करने की गर्ज से अपने गांव के ग्राम आशीष थपलियाल से अमेरिका के न्यूजर्सी से फोन पर सम्पर्क किया। उन्हें जब अपने गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रधान से सुनाऊ मल्ला एवं आसपास के गांव के लिए दवाइयां, पल्स थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, थर्मामीटर आदि उपकरण भिजवाए।
उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए तमाम जरूरी सामग्री प्रधान को भेजी जो कि ग्राम प्रधान को मिल चुकी है। प्रधान आशीष थपलियाल ने बताया कि शैलेश ने उन्हें फोन पर कहा है कि दवाइयां एवं उपकरण को पहले गांव सहित आसपास के गांव में जरूरतमंद लोगों को वितरित कर दिया जाए। शेष उपकरण एवं दवाईयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को भेंट कर दी जाए। आशीष का कहना है कि वह कुछ उपकरण एवं दवाइयों को वितरित करने के बाद शेष सामग्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को सौंप देंगे, ताकि जरूरतमंदों को आसानी के साथ सामग्री एवं दवाओं का लाभ मिल सके। अमेरिका में रह रहे शैलेश ने आश्वासन दिया है कि निकट भविष्य में भी वे और दवाओं एवं उपकरणों का इंतजाम कर जल्द ही क्षेत्र में भेजेंगे ताकि संकट की इस घड़ी में लोगों को सहयोग मिलता रहे।












