देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। आज फिर एक दिन में 485 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 16000 के पार जाते हुए 16014 तक पहुंच गया है। आज कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है।
शाम साढ़े सात जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 289 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 11201 लोग कोरोना की लड़ाई जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं, राज्य में इस समय 4545 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। कोरोना से आज छह लोगों की मौत हुई है, अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 213 पहुंच गई है। कोरोना जांच के लिए इंतजार में 14058 सैंपल विभिन्न जांच केंद्रों में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य के लिए एक चिंता की बात यह है कि राज्य का रिकवरी रेट जो अब तक 70 प्रतिशत से उपर चल रहा था, अब 70 प्रतिशत से नीचे आ गया है।










