देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण में विस्फोट का दौर जारी है। एक बार फिर एक दिन में 500 से अधिक संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। आज 588 संक्रमित राज्य में मिले। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 17865 पहुंच गया है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। आज विभिन्न अस्पतालों में 11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुआ।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 349 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में एक्टिव मामले 5440 तक पहुंच गए हैं। अब तक 12124 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट भी एक प्रतिशत और नीचे गिरकर 67.86 प्रतिशत पहुंच गया है। राज्य में अब कोरोना जांच के लिए विभिन्न लैब में इंतजार कर रहे सैंपल की संख्या बढ़कर 18747 पहुंच गई है।
पहाड़ी जिलों में जहां दो तीन सप्ताह पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत कम या शून्य तक थी वहां भी तेजी से संक्रमित बढ़ रहे हैं। चमोली जिले में 132, पौड़ी गढ़वाल में 118, टिहरी गढ़वाल में 260, उत्तरकाशी में 191 कोरोना के एक्टिव संक्रमित हैं। पहाड़ों के अन्य जिलों में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।