देहरादून। उत्तराखंड में अब कोविड-19 टाप गियर में चल रहा है। पिछले दिनों रोज 400 से अधिक मरीज चिन्हित हो रहे थे, अब लगातार प्रति दिन 600 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को राज्य में 664 मरीज चिन्हित हुए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19235 पहुंच गया है। आज सात लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह तक गए।
रात 8 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 5912 पहुंच गई है। अब तक 13004 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं। आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 480 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। कोरोना से राज्य में आज 7 लोगों की मौत हुई, राज्य में अब तक 257 लोग कोरोना से मौत के मुंह में जा चुके हैं।
राज्य के लिए एक खतरनाक संकेत जांच के लिए इंतजार कर रहे सैंपल भी हैं। अब 19794 सैंपल जांच का इंतजार कर रहे हैं। यह एक तरफ बढ़ती जांच दर की तरफ संकेत कर रहा है, दूसरी तरफ ये सैंपल कोरोना संक्रमितों की बड़ी संख्या की तरफ इशारा कर रहे हैं।












