देहरादून। उत्तराखंड में आज 80 लोग कोरोना संक्रमित हुए। दोपहर ढाई बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 57 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि रात्रि 9 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 23 और लोग संक्रमित हो गए। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2102 हो गई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 12 लोग संक्रमित हुए हैं, सभी लोग दिल्ली एनसीआर आए हैं। पौड़ी जिले में पांच लोग संक्रमित हुए हैं, एक व्यक्ति पहले से कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ, जो दिल्ली से लौटा है। एक गुरुग्राम से तथा तीन दिल्ली से लौटे हैं। नैनीताल जिले में छह लोग संक्रमित हुए हैं, सभी दिल्ली से आए हैं।