देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में नया रिकार्ड बना है। राज्य में अब तक एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित चिन्हित हुए हैं। गुरुवार को उत्तराखंड में 946 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके चले आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ते हुए 22180 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से आज नौ लोगों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना से 300 लोगों की मौत हो चुकी है।
साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 508 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। इस बड़े आंकड़े की वजह से राज्य में रिकवरी रेट भी आधा प्रतिशत की करीब गिरा है। राज्य में इस समय एक्टिव संक्रमितों की संख्या 6871 हो गई है, जबकि 14945 लोग स्वस्थ होकर कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 14447 सैंपल विभिन्न लैब में जांच का इंतजार कर रहे हैं। पहाड़ों में भी कोरोना संक्रमण की पकड़ मजबूत होती जा रही है। सिर्फ बागेश्वर जिले में एक्टिव मरीज सौ से कम हैं, अन्य सभी पर्वतीय जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या सौ के आंकड़े का पार कर चुकी है।












