देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर काफी तेज हो गई है, एक दिन पहले रिकार्ड संक्रमण के बाद आज फिर से 831 लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 23011 पहुंच गया है। राज्य में आज कोरोना से मरने वालों के मामले में रिकार्ड बन गया, 12 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ा। अब तक राज्य में कोरोना से 312 लोगों की मौत हो चुकी है।
रात आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 502 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मामले 7187 हो गए हैं। 15447 लोग कोरोना की लड़ाई जीत चुके हैं। राज्य 14992 सैंपल जांच के लिए विभिन्न लैब में इंतजार कर रहे हैं। राज्य में अब सिर्फ दो जिले बागेश्वर और चमोली ऐसे हैं, जहां एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से कम है। अन्य सभी जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में हुई 12 मौतों में पांच लोग 42 साल से कम उम्र के हैं। कम उम्र के लोगों की कोरोना से मौत लोगों में डर पैदा कर रहा है।












