देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है। राज्य में 3048 संक्रमित पहुंच गए हैं। हालांकि राज्य के लिए यह अच्छी खबर है कि राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से नीचे 498 है। आज 64 संक्रमित चिन्हित किए गए।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा रात्रि 7 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में रिकवरी रेट 81.4 प्रतिशत और डबलिंग रेट 53.98 दिन है। जो बेहतर माना जाता है। विभिन्न जिलों के 76 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पतालों से घरों को गए हैं। अल्मोड़ा के 5, बागेश्वर के 2, चमोली 3, चंपावत 2, देहरादून के 14, हरिद्वार के 13, पौड़ी के 14, टिहरी के 13, उधमसिंह नगर के 10 संक्रमित अब स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।












