देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड सामने आया है। एक दिन में 1637 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। बहुत तेज गति से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 31973 तक पहुंच गया है। आज बारह संक्रमितों ने जान गंवाई। 414 लोग अब तक कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्तालों से 1009 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 21040 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। एक्टिव संक्रमितों की संख्या दस हजार को पार करते हुए 10397 पहुंच गई है। 11797 सैंपल जांच के लिए विभिन्न लैब में इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट भी काफी नीचे गिर गया है, अब यह 65.81 पहुंच गया है, जो नेशनल रेट से बहुत नीचे है।
देहरादून में आज सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 623 लोग संक्रमित हुए हैं। हरिद्वार में 318, उधमसिंह नगर में 240 और नैनीताल जिले में 211 लोग संक्रमित हुए हैं। पहाड़ों में संक्रमण ने गति पकड़ ली है, पौड़ी जिले में आज 57 संक्रमित हुए हैं।












