देहरादून। राज्य में आज कोरोना के 78 और संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 3686 पहुंच गया है। कोरोना से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में एक महिला की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 पहुंच गया है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा शाम 7 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 736 है। 2867 लोग कोरोना का उपचार कर अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं। विभिन्न कोरोना अस्पतालों से आज 11 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। खास आज यह है कि राज्य में अभी 5837 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी है। दूसरी बात यह है कि राज्य में अब तक 98878 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सवा करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य में एक लाख सैंपल भी जांच के लिए नहीं भेजे गए हैं।