देहरादून। उत्तराखंड में आज एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का रिकार्ड बना, राज्य में 199 संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3982 पहुंच गया है। उधमसिंह नगर में एक दिन में 91 संक्रमित चिन्हित हुए हैं, जिसमें 71 ऐसे हैं, जिनका यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा रात्रि साढ़े आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 199 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। सबसे अधिक उधमसिंह नगर जिले में 91 संक्रमित चिन्हित हुए हैं।
राज्य के विभिन्न जिलों के अस्पतालों से 47 लोग ठीक होकर घरों को लौटे। राज्य के लिए अच्छी खबर यह है कि फिलहाल दो दिनो ंसे कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 904 हो गई है। तेजी से बढ़ रहे एक्टिव संक्रमितों पिछले कुछ ही दिनों में रिकार्ड की गई है।