देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण का संकट टला नहीं है। लगातार एक दिन में एक हजार से अधिक संक्रमणों का दौर पिछले दो दिनों से थमा है, लेकिन इसके बावजूद यह एक हजार के निकट ही चल रहा है। आज राज्य में 814 संक्रमित चिन्हित हुए, जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 41777 पहुंच गया है। आज एक दिन में दस लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ा, राज्य में अब तक 501 लोग कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गए हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1172 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 29000 लोग कोरोना की लड़ाई जीत कर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 12075 है। 12510 सैंपल विभिन्न लैब में रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। रिकवरी रेट में कई दिनों बाद थोड़ा सुधार हुआ है, यह अब 69.42 प्रतिशत हुआ है।
देहरादून में कोरोना संक्रमण का स्तर आज भी सबसे अधिक है। जिले में 309 लोग आज संक्रमित हुए, इसके बाद नैनीताल में 111 और हरिद्वार में 110 लोग संक्रमित हुए, उधमसिंह नगर में 95 लोग आज कोरोना संक्रमित हुए हैं।












