देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की धार कभी कम होते दिखाई देती है कि एकदम फिर से बढ़ जाती है। आज फिर एक दिन में हजार के करीब संक्रमित हुए हैं। राज्य का आंकड़ा 45 हजार के पार पहुंच गया है। कोरोना ने आज 13 लोगों की जान ली, अब तक राज्य में 555 लोग कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1488 विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। अब तक 33642 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 10934 है। 11993 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी दर में भी थोड़ा सुधार हुआ है, यह अब 74.21 प्रतिशत हो गई है।
देहरादून में कोरोना संक्रमण की दर हालांकि अभी तक काफी है। देहरादून जिले में आज 203 लोग संक्रमित हुए, जो सभी तेरह जिलों में सबसे अधिक है, लेकिन यह पिछले दिनों के स्तर से थोड़ा नीचे आया है। राज्य के लिए संकट की बात यह है कि पहाड़ी जिलों में अब लगातार कोरोना का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है।