
देहरादून। उत्तराखंड में दूसरा दिन ऐसा रहा, जब संक्रमितों की संख्या 500 से कम रही। आज राज्य में 493 लोग कोरोना संक्रमित हुए। कुल आंकड़ा 47995 पहुंच गया है। कोरोना से आज विभिन्न अस्पतालों में ग्यारह लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में कोरोना की वजह से 591 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न कोविड अस्पतालों से 1413 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। अब तक 38059 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, जबकि राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 9122 रह गई है। इसकी वजह से राज्य में रिकवरी रेट 79.30 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले दिनों से लगातार बढ़ रहा है, हालांकि यह अभी नेशनल रिकवरी रेट से कम है। अभी विभिन्न लैब में 11746 सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है, पौड़ी जिले में आज कोई भी संक्रमित चिन्हित नहीं हुआ है, लेकिन देहरादून जिले में अभी भी कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। आज देहरादून में 174 संक्रमित चिन्हित हुए।









