
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर उतार चढ़ाव का दौर जारी है। आज राज्य में 462 कोरोना संक्रमण चिन्हित किए गए। राज्य में सक्रमण का आंकड़ा बढ़कर अब 54525 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से आज राज्य में 18 लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना से राज्य में 734 लोगों की मौत हो चुकी है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 412 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में अब तक 46186 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 7321 है। 284 संक्रमित दूसरे राज्यों का स्थानांतरित हो चुके हैं। 13947 सैंपल राज्य के विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट कल की तरह ही रहा। यह 84.67 प्रतिशत है, जो अभी नेशनल रिकवरी रेट से पीछे है।
कोरोना संक्रमण के मामले में देहरादून आज भी हाट स्पाट बना हुआ है। देहरादून जिले में आज भी 167 लोग कोरोना से संक्िरमत हुए हैं। राज्य में आज चिन्हित किए गए 462 संक्रमितों में से सिर्फ देहरादून जिले में 167 संक्रमित हैं। इसी से समझा जा सकता है कि देहरादून जिला कोरोना संक्रमण के मामले में कितना हाट स्पाट बना हुआ है।











