
देहरादून। लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों के बीच उत्तराखंड में लंबे समय बाद अच्छी खबर आई है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 296 मामले चिन्हित किए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 55347 पहुंच गया है। लेकिन कोरोना से मौत के मामले में आज भी 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में अब तक कोरोना से 762 लोगों की जान चली गई है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 664 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 47306 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5976 रह गई है। राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़ा है जो अब 85.47 प्रतिशत हो गया है। 11298 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखें तो अन्य जिलों में आज काफी कम संक्रमण देखा गया, जबकि देहरादून अभी भी कोरोना संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। आज भी देहरादून में 108 संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य के सामने कोरोना संक्रमण के मामलों को इसी तरह नीचे लाने की चुनौती बनी हुई है।