अल्मोड़ा से शिवेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
सकनियाकोट गांव में सड़क के ऊपर के घरों में दरारें एवं जगह जगह बहुत ज्यादा स्लाइडिंग हुई है। आवासीय घरों को बहुत ज्यादा खतरा पैदा हो गया है।
आंगन, शौचालय व अन्य दीवारें जगह-जगह टूट गई हैं। सकनियाकोट में सड़क स्लाइडिंग होने से पानी का नौला, पानी की लाइन भी जगह.जगह टूट गई है। नौला मलबे से भर गया है। अतिशीघ्र प्रोटेक्शन नहीं किया गया तो खतरा बहुत ज्यादा हो सकता है।
सकनियाकोट में पुरन सिंह, राजेंद्र सिंह सहित लगभग एक दर्जन लोगों के घर खतरे में हैं। आज तहसीलदार सोमेश्वर खुशबु आर्या, जिला पंचायत सदस्य भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता पांडे, पटवारी पूजा कनवाल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने जिन घरों को खतरा है इनका स्थलीय निरीक्षण किया।
जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने कहा कि अतिशीघ्र आबादी क्षेत्रों के प्रोटेक्शन कार्य किए जाय। पानी की लाइन व पानी के नौले की सफाई कराई जाय, गांव के टूटे रास्त्तों को अतिशीघ्र पुनर्निर्माण किया जाय।