फोटो– करन्ट लगने दो बैलों की दर्दनाक मौत ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विद्युत कंरन्ट लगने से दो बैलों की दर्दनाक मौत हो गई। पावर कारपोरेशन ने मुवावजा दिए जाने का आश्वासन दिया है। हल जोत रहे अब्बल सिंह बाल-बाल बचे।
प्राप्त विवरण के अनुसार जोशीमठ प्रख्ंाण्ड के गणाई ग्राम पंचायत के अब्बल सिंह गाॅव के पास ही कंधार नामक तोक में अपने खेतांे को जोतने के लिए बैलों के साथ पहंुचे। अभी हल जोतने की शुरूवात कर ही रहे थे कि खेत मे गढे विद्युत पोल के समीम पंहुचते ही बैलों को कंरट लग गया और दोनांे बैल धडाम से जमीन मे गिर पडे। इस हादसे में अब्बल सिंह बाल-बाल बच गए। बैलों की विद्युत कंरन्ट से दर्दनाम मौत की सूचना मय फोटो विद्युत विभाग को भेजी गई। पीडित अब्बल सिंह ने भी तत्काल पावर कारपोरेशन को पत्र देकर मौके का निरीक्षण करने व मुवावजा देने की मांग की। इस बीच ग्राम प्रधान गणाई कान्ता देवी सती व क्षेपं सदस्या सीमा देवी फरस्वाण ने भी पावर कारपोरेशन को पत्र भेजकर पीडित किसान अब्बल सिंह को तत्काल मुवावजा दिए जाने व इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो इसके ठोस उपाय करने की मांग की है।
सपंर्क करने पर पावर कारपोरेशन चमोली के अधिशासी अभियन्ता कैलाश कुमार के अनुसार भूमि धॅसाव के कारण पोल कमजोर व झुकने लगा था, जिसका तार बैलों को टच कर गया। उन्होंने भी घटना पर दुख जताते हुए पीडित किसान को तीस हजार रूपया प्रति बैल दिए जाने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि चमोली से जोशीमठ तक कई स्थानो पर घने जंगलो से होते हुए 66केबी लाइन आ रही है, जिनके तार अक्सर टूटने की शिकायते ंमिलती है। कभी पेडो के गिरने से समस्या होती है तो कभी पेडो की लाॅपिंग नही किए जाने के कारण विद्युत ब्यवस्था बाधित रहती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए विभाग को यथाशीध्र चमोली से जोशीमठ तक की सर्वे कर वन विभाग के माध्यम से लाॅपिंग कराया जाना चाहिए ताकि आने वाले यात्राकाल मे पेडो के गिरने व टहनियों के तार से चिपकने के कारण विद्युव ब्यवस्था बाधित ना हो सके।












