थराली। इस नगर क्षेत्र के अंतर्गत सिमलसैंण नामक स्थान पर ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग से हो रहें भूस्खलन के कारण नागरिकों को भारी खतरा उत्पन्न हो गया हैं। इस संबंध में ग्रामीणों के एक शिष्ठ मंडल ने यहां उपजिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्यदाई संस्था डीजीबीआर से सड़क के ऊपरी भाग में सुरक्षा वालों के निर्माण की मांग की गई हैं।
सोमवार को सिमलसैंण के नागरिकों ने एसडीएम थराली सुधीर कुमार से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें सिमलसैण कहां गया हैं कि सड़क में नदी किनारे एवं सड़क के हिल साईड में हो रहे भूस्खलन के कारण इसके ऊपरी भाग में बसें सिमलसैंण की आवादीय क्षेत्र को भारी खतरा उत्पन्न हो गया हैं।
वही इसके कारण अब तक बड़ी तादाद में न कृषि भूमि को भारी क्षति हो चुकी हैं। कहां हैं कि अगर इसी तरह सड़क पर भूस्खलन होता रहा तो नागरिकों के आवासीय मकानों को भारी खतरा उत्पन्न हो सकता हैं। उन्होंने सड़क पर तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किए जाने के लिए डीजीबीआर को निर्देशित किए जाने की एसडीएम से मांग की। जिस पर एसडीएम ने जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करने का नागरिकों को आश्वासन दिया। इस मौके पर पीताम्बर चंदोला , बाला दत्त चंदोला, प्रयाग दत्त , भुवन चंदोला , मनोज चंदोला , विद्यादत्त चंदोला ,नवीन चंदोला आदि मौजूद थे।











