रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ की यात्रा पर आये गुजरात की एक महिला बीते रोज जंगल चट्टी से 300 मीटर आगे शाम 7 बजे लगभग घोड़े से नीचे गिर गई! सूचना मिलने पर शीघ्र डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला यात्री को उपचार हेतु घटना स्थल से रेस्क्यू जंगलचट्टी तक पहुंचाया। जहाँ पर उनका उपचार किया गया, उक्त यात्री की स्थिति अब ठीक है!
वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल रास्तों में पुलिस की टीमें तैनात हैं। इन जवानों द्वारा रातदिन तत्परता से यात्रियों की सहायता की जा रही है। ऐसे कठिन मार्ग पर तैनात ये जवान किसी देवदूत से कम नहीं हैं। इनके द्वारा सच्ची मानव सेवा की जा रही है जो कि सराहनीय है्र।