रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रविवार को जनपद रुद्रप्रयाग के पर्यटक स्थल चोपता तुंगनाथ आये दिल्ली निवासी पर्यटक अमित की तब्यियत तुंगनाथ पैदल मार्ग पर खराब होने की सूचना डीडीआरएफ को मिली, ऊखीमठ DDRF टीम तुरंत मौके पर पहुँची.
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रविवार 18 दिसंबर 2022 को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि तुंगनाथ पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब है,सूचना मिलते ही ऊखीमठ DDRF टीम तुरंत मौके पर पहुँची, वहाँ बेहोशी हालत मे पड़े दिल्ली निवासी पर्यटक अमित को टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से रेस्क्यू कर चोपता लाया गया, चोपता से 108 की मदद से बेहोश अमित को ऊखीमठ अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार दिल्ली से आये कुछ पर्यटक चोपता तुंगनाथ घूमने आये थे इसी दौरान एक व्यक्ति अमित की तबीयत खराब हो गईं, आजकल इस क्षेत्र मे काफी ठंड होने के चलते उक्त व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसे डीडीआरएफ टीम ऊखीमठ द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.