रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज 19 अक्टूबर को केदारनाथ बेस कैम्प स्थित स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल में 1 यात्री की अचानक तबियत खराब हो गयी, सूचना मिलते ही DDRF टीम केदारनाथ तुरंत मोके पर पहुँची, जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति कोहायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

वहीं DDRF टीम द्वारा घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल से हेलीपैड तक पहुँचाकर हैली के माध्यम से अगले रेफर सेंटर भिजवाया गया।
घायल व्यक्ति का नाम रविन्दर राणा पुत्र उदय सिंह ग्राम -पेलिंग, पोस्ट ऑफिस-परकंडी जिला रुद्रप्रयाग का निवासी बताया गया।
|
ReplyForward
|












