रणवीर-दीपिका के फैंस को उनकी शादी की फोटो का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन दीपिका ने दोनों रीति-रिवाजों (कोंकणी और सिंधी) से शादी संपन्न होने के बाद ही खुद शादी की तस्वीरें शेयर कर डाली है। दीपिका ने यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिन्हें देखने के लिए फैन्स बेचैन हो रहे थे, दीपिका ने कोंकणी और सिंधी परंपराओ से हुई दोनों शादी की फोटो डाली है। जिसमें बॉलीवुड का यह हिट कपल बेहद खुश दिख रहा है। दीपिका के फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर इन्हें देखने के लिए फैंस का तहलका मच गया है।