डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली रैली। यूकेडी ने कहा की उत्तराखंड राज्य को बचाने के लिए सरकार सशक्त भू कानून और मूल निवास लागू करें। रविवार को दुर्गा चौक भानियावाला में काफी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और डोईवाला चौक तक रैली निकाली। जिलाध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने कहा की जब तक प्रदेश सरकार भू कानून और मूल निवास लागू नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल उत्तराखंड विरोधी है। प्रदेश में सत्ता में रहते हुए इन्होंने केवल यहां की जनता को ठगा है।