डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एसबीएस विश्वविद्यालय बालावाला में फिजियोथेरेपी उपचार में वैश्विक दृष्टिकोण विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ डायना पिंटो ने मानव शरीर, विशेष रूप से आंत माइक्रोबायोम में माइक्रोबायोम के महत्व की वकालत की। उन्होंने फिजियोथेरेपिस्टों को समग्र दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें केवल मरीजों की विशिष्ट समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय पूरे शरीर पर विचार किया जाए। कार्यक्रम गौरव भारती शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष एसपी सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान अध्यक्ष डॉ गौरवदीप सिंह, कुलपति प्रो डॉ जे कुमार, रजिस्ट्रार डॉ दीपक साहनी, डॉ मनीष अरोड़ा, डॉ रीना कुमारी, डॉ आर अरुणमज़ोही, डॉ मैत्री चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।