डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखण्ड सरकार के विजन ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड को सफल बनाएं जाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए प्रचलित अभियान के अन्तर्गत डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बुधवार को सौंग नदी पुराना पुल के पास ऋषिकेश रोड पर संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो की चैकिंग के दौरान अभियुक्त प्रमोद कुमार को 35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाल मुकेश त्यागी ने बताया की अभियुक्त प्रमोद कुमार निवासी बरेली पूर्व ने भी जेल जा चुका है। जिसके पास से 35 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत करीब 3,50,000 बरामद हुई हैं।











