देहरादून। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को महानिर्देशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड विनीता शाह से मिला तथा नर्सिंग अधिकारी की 1564 पदों पर विज्ञापन के लिए धन्यवाद देते हुए रोस्टर संबंधी कमियों से अवगत करवाया। साथ ही जिन साथियों ने 2020 में फॉर्म जमा करा था उन्हें भी इस विज्ञापन में शामिल करने के लिए आग्रह किया गया। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान ने बताया कि हमने अपनी समस्याओं से महानिदेशक को अवगत करा दिया है और उनकी ओर से हमे पूरा आश्वासन दिया है कि आपकी जो भी समस्या है उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा, ताकि नर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया जल्दी से जल्दी पूरी हो। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वान, रवि रावत, महिपाल कृषाली आदि मौजूद रहे।