हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राहत की घोषणा की मांग को लेकर चेपड़ो के ग्रामीणों ने थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पर चेपड़ो में करीब 2 घंटे तक सड़क खुलवाने का काम रूकवा दिया। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बलवीर घुनियाल, उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट के समझाने एवं आश्वासन के बाद पीड़ित राजमार्ग को खुलवाने के लिए तैयार हुए।
रविवार से चेपड़ो में बंद पड़ी सड़क को खोलने के लिए लोनिवि थराली ने मशीनें लगाई थी। मंगलवार को काफी हद तक सड़क को मशीनों के सहयोग से खोल दिया था मंगलवार को चेपड़ो के आपदा पीड़ितों ने यह कहते हुए कि अभी तक उन्हें यह नही बताया गया हैं कि हुए नुकसान की किस तरह से सरकार के द्वारा राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।तब तक इसका खुलासा नही किया जाता हैं,तबतक वें सड़क नही खुलने देंगे। सड़क नही खोलने देने की सूचना पर विधायक, राज्य मंत्री, एसडीएम चेपड़ो पहुंचे और पीड़ितों से वार्ता करते हुए कहा कि नेताओं एवं एसडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली आपदा के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की हैं।इस घोषणा का शासनादेश जारी होते ही पीड़ितों को राहत पहुंचाई जाएगी। एसडीएम ने बताया कि चेपड़ो के 63 ग्रामीणों को आपदा पीड़ित चिन्हित किया गया हैं। नेताओं एवं अधिकारियों के आश्वासन पर पीड़ितों ने राजमार्ग को खुलवाने की सहमति दे दी।इस मौके पोखरी के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद एवं पुलिस फोर्स मौजूद थे।लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि सब कुछ अनुकूल रहा तों बुधवार दोपहर तक मार्ग को यातायात के लिए खोला जा सकता हैं।
——-
थराली।
चेपड़ो में आई आपदा के बाद लापता बुजुर्ग गंगा दत्त जोशी का चौथे दिन भी कुछ पता नही चल पाया है।
शुक्रवार को भारी बारिश एवं बादल फटने के कारण चेपड़ो बाजार तबाह हो गया था।इसी दौरान एक बुजुर्ग लापता हो गये थें।माना जा रहा था कि हों सकता हैं कि वें सड़क में आए मलुवें में दब गयें हों, किंतु सड़क से मलुवा उठान के बावजूद लापता नही मिल पाए। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर मंगलवार दोपहर बाद एक पोकलेन मशीन को पिंडर नदी किनारे भेज कर मवुवे में लापता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।