थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से थराली के नाम पर इंजीनियरों एवं उनके आफिस स्टाफ की सुविधानुसार ग्रामीण निर्माण विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय यहां से करीब 50 किमी दूर कर्णप्रयाग से इस क्षेत्र के तमाम निर्माण कार्यों की देखरेख का संचालन किया जा रहा हैं। अब इस कार्यालय को थराली में ही स्थापित किए जाने की मांग उठने लगी हैं। इस संबंध में देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने ग्रामीण निर्माण मंत्री को एक पत्र भेज कर थराली के नाम स्वीकृत एई कार्यालय को थराली में ही स्थापित किए जाने की मांग की हैं।
दरअसल एक दशक से पहले राज्य सरकार के द्वारा पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में आरईएस अब संशोधित आरडब्लूडी के द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेज लाने के लिए सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग के थराली के नाम से एक कार्यालय की स्वीकृति प्रदान करते हुए एई की बकायदा नियुक्ति की गई हैं। जोकि आज भी बनी हुई हैं।किंतु स्वीकृति के विरुद्ध आज तक भी थराली अथवा इसके आसपास के क्षेत्रों में आरडब्लूडी का सब डिवीजन नही खुल पाया हैं।
इसका संचालन इंजिनियरों एवं उनके आफिस स्टाफ की सुविधा के अनुसार थराली के बजाय यहां से करीब 50 किमी दूर से संचालित हो रहा हैं।जिसका विपरीत प्रभाव पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों में विभाग के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं गति पर पड़ रहा हैं।इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा थराली अथवा इसके आसपास के क्षेत्रों मे सब डिवीजन कार्यालय खोलने की मांग विभिन्न मंचों से उठाई जाती रही, किंतु सुविधा तलब इंजीनियरों के सामने उसकी एक नही चली और आज भी इस कार्यालय का संचालन एक दशक से भी अधिक समय से कर्णप्रयाग से ही किया जा रहा हैं।
एक बार फिर से लंबे समय के बाद देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने थराली के नाम पर कर्णप्रयाग से संचालित हो रहे सब डिवीजन कार्यालय को थराली अथवा इसके आसपास के क्षेत्र में स्थापित करवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के ग्रामीण निर्माण मंत्री विशन सिंह चुफाल को भेजे एक पत्र में कहा हैं आरडब्लूडी का सब डिवीजन कार्यालय इस क्षेत्र से अधिक दूर होने के कारण सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं के द्वारा निर्माण कार्यों की देखरेख के प्रति प्रर्याप्त समय नही दें पा रहे हैं। जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं गति पर तों विपरीत प्रभाव पड़ ही रहा हैं। वही विभागीय ठेकेदारों एवं आम जनता को भी कार्यालय अधिक दूर होने के कारण तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रमुख दानू ने मंत्री से थराली के नाम से खोले गए कार्यालय को थराली अथवा इसके आसपास के क्षेत्र में स्थापित किए जाने के विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देश देने की मांग की हैं।देवाल प्रमुख की यह पहल कब तक रंग लाती हैं,यह तों समय ही बताएगा परंतु इस की स्थापना यहां होने से आम जनता को काफी लाभ होना तैय माना जा रहा हैं।[09/07, 11:08] Harendra Bisht: फोटो-ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू।











