रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग मे उत्तराखण्ड क्रांति दल(यूकेडी) ने सशक्त भू-कानून के समर्थन मे धरना दिया।साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नोटियाल के नेतृत्व ने दल के सभी सदस्यो ने 11बजे से 2 बजे तक कलेक्ट्रेड पर धरना दिया। उक्रांद के वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि राज्य बने 21 साल हो चुके है मगर हमारी सरकारो ने यहॉ की जमीनों को बाहरी भू-माफियाओ को बेचकर खुर्द बुर्द करा दी। राज्य मे चकबन्दी लागू हो ओर सशक्त भू-कानून भी लागू करे सरकार।

जिलाध्यक्ष,राजेंद्र नोटियाल,देवेंद्र चमोली,मोहित डिमरी,सूरत सिह झिंक्वाण ने कहा कि अब राज्य बनने के बाद भाजपा-काग्रेस ने कितने जमीनी बाहरी लोगों को बेची उसका स्वेत पत्र जारी करना होगा। प्रदेश मे सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हो चुके है,स्वरोजगार के नाम पर पूजीपतियों की फायदा पहुचाया जा रहा है, मूल निवास से यहॉ के निवासीयों को ठगा जा रहा है। उत्तराखण्ड मे मूल निवास का आधार वर्ष 1950 तय हो,ओर स्थायी निवास की सीमा 30 वर्ष तक कीव जाए। इस अवसर पर राजेंद्र नोटियाल,सूरत सिह झिंक्वाण,गजपाल रावत,सरला खंडूड़ी,जसपाल जगवाण,मोहित डिमरी,सुबोध नोटियाल,बलबीर चौधरी,राय सिह रावत,त्रिलोक सिह,कल्याण सिह पुंडीर,पृथ्वीपाल रावत,जितार जगवाण,भगत चौहान,सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता महिलाये धरने मे मौजूद रहे।












